Tuesday, October 11, 2011

Breaking News : PM Manmohan Singh ji wrote letter to Anna Hazare ji

Breaking News : PM Manmohan Singh ji wrote letter to Anna Hazare ji for his support to Jan Lokpal Bill and Right To Reject Candidate ( To Improve electoral system)
एक तरफ तो दिग्विजय सिंह जी कहते हैं की - अन्ना जी के साथ मुझे भी मानसिक अस्पताल ले चलो
पर दूसरी तरफ कहते हैं - कि अन्ना जी बहुत अच्छे हैं पर टीम अन्ना खराब है और वे गलत लोगों से घिरे हुए हैं |
एक तरफ कोंग्रेस के कुछ लोग - कुछ कहते हैं तो कुछ नेता कुछ और कहते हैं
अभी हल ही में प्रधानमंत्री जी कहा कि में अन्ना जी का समर्थन करता हूँ और एक मजबूत लोक पाल बिल लाने के लिए हम तयार हैं |
राईट टू रिजेक्ट ( इलेक्सन व्यवस्था में सुधार लाने के लिए )  का सुझाव भी अच्छा है और इसके लिए अन्य दलों से बात करते हुए,  इसको इम्प्लीमेंट करने का प्रयास किया जायेगा
------------------------------------------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे से वादा किया है कि उनकी सरकार एक सशक्त लोकपाल कानून बनाने के लिये प्रतिबद्ध है और निकट भविष्य में ऐसा कर लिया जायेगा.
------------------------------------
मनमोहन सिंह ने हज़ारे के 21 सितंबर के पत्र के जवाब में उन्हें खत भेजकर कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, हम एक सशक्त लोकपाल कानून बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और हमें उम्मीद हैं कि निकट भविष्य में हम इसमें सफल हो जायेंगे.’
प्रधानमंत्री ने जनलोकपाल के लिये आंदोलन चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता से कहा कि इसके अलावा सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने और शासन में सुधार लाने के लिये एक व्यापक एजेंडे पर भी काम कर रही है.
मनमोहन सिंह ने हज़ारे को बताया कि इसमें कई कानूनी, कार्यकारी और तकनीकी पहल को शामिल किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकपाल की स्थापना इस व्यापक एजेंडे का ही एक हिस्सा है.
ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के हज़ारे के सुझाव पर सिंह ने अपने जवाबी खत में कहा, ‘इस बारे में मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं. हम संविधान के 73वें और 74वें संशोधनों के कार्यान्वयन को आगे ले जाने के लिये प्रतिबद्ध हैं. हमारा लगातार यही प्रयास है कि हम ग्राम सभाओं को सही मायने में अधिकार संपन्न बनाने के सपने को पूरा करने के लिये राज्यों के साथ मिलकर काम करें.’
--------------------------


See news letter -

Dear Mr Anna Hazare,

Thank you for your letter dated September 21, 2011. I am glad you made me aware of your thoughts on several important issues.
As you know, we are committed to an effective Lokpal law and we hope to succeed in it in near future. Our government is also working on a comprehensive agenda to eradicate corruption and improve the governance. Several legal, executive and technical aspects would be included in it. The establishment of Lokpal is a part of this comprehensive agenda itself.
Our government is also considering several recommendations concerning electoral reforms. Among the recommendations that are being considered, you have talked about the Right to Recall. In a democratic society, getting political consensus on some issues is a must. We want to discuss several recommendations concerning electoral reforms with other political parties and act on the ones that are broadly agreed upon.
I completely agree with you on the issue of empowering the Gram Sabha. We are committed to implement the 73rd and 74th amendment of the constitution. We are constantly striving to work along with state governments to fulfill the dream of empowering the Gram Sabhas in the real sense.
I thank you again for your suggestions.

With good wishes,
Yours,
Manmohan Singh
-----------------------------------------------------
News source : http://ibnlive.in.com/news/full-text-pms-letter-to-anna-hazare/192145-53.html

No comments:

Post a Comment